क्रूज ड्रग्स केस और आर्यन ख़ान के मामले में स्वतंत्र गवाह बताए जाने वाले केपी गोसावी की अब एनसीबी ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के साथ तसवीरें आई हैं। इस तसवीर को क्रूज जहाज पर छापा मारे जाने के दिन यानी 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये तसवीरें सिटी पोर्ट के कार्यालय के अंदर की हैं। गोसावी वही शख्स है जिसकी एनसीबी कार्यालय में बेरोकटोक आने जाने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इससे जुड़ी अब तक कई तसवीरें आ चुकी हैं। सवाल उठाने वाले इन तसवीरों से ही आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले को फ़ेक क़रार दे रहे हैं। हालाँकि एनसीबी ने कोर्ट में अपनी दलीलें रखी हैं और यह मामला अदालत में चल रहा है।
समीर वानखेड़े के साथ गोसावी की तसवीरों से एनसीबी कार्रवाई पर उठे सवाल
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Oct, 2021
एनसीबी कार्यालय में आर्यन ख़ान के साथ केपी गोसावी की तसवीर पर उठ रहे सवालों के बीच अब समीर वानखेड़े के साथ तसवीरों ने एनसीबी की कार्रवाई पर और सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक तसवीर तो ख़ुद उसने आर्यन के साथ सेल्फी के रूप में ली थी। एक वीडियो भी आया था जिसमें वह आर्यन को फ़ोन पर किसी से बात कराते हुए दिखा था। इससे भी पहले वह आर्यन को कस्टडी में लिए जाने के दौरान पकड़कर ले जाते हुए दिखा था। इस पर लगातार सवाल उठता रहा है कि आख़िर एक गवाह की इतनी हैसियत कैसे हो सकती है या उसको इस तरह कैसे इजाजत दी जा सकती है। ताज़ा तसवीर गोसावी की समीर वानखेड़े के साथ है।