बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं। उन्हें उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने 30701 वोटों से हराया। धनंजय मुंडे को 122114 वोट मिले, जबकि पंकजा को 91413 वोट मिले। पंकजा मुंडे इस फडणवीस सरकार में मंत्री हैं और धनंजय मुंडे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता।
ताज़ा ख़बरें
पंकजा मुंडे की हार तब हुई है जब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन राज्य के चुनाव में ज़बदरदस्त प्रदर्शन करता दिख रहा है। गठबंधन को राज्य की कुल 288 सीटों में से क़रीब 162 पर बढ़त मिलती दिख रही है। बता दें कि पंकजा मुंडे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने भी रैलियाँ की थीं। हालाँकि उनकी रैलियाँ भी काम नहीं आईं। पंकजा अपने कार्यकाल में कई बार विवादों में भी रहीं।
अपनी राय बतायें