बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं। उन्हें उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने 30701 वोटों से हराया। धनंजय मुंडे को 122114 वोट मिले, जबकि पंकजा को 91413 वोट मिले। पंकजा मुंडे इस फडणवीस सरकार में मंत्री हैं और धनंजय मुंडे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता।
महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई धनंजय से चुनाव हारीं
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Oct, 2019
बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं। उन्हें उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने हराया।
