कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित छह आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान को पिछले साल क्रूज़ से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों पर फर्जीवाड़ा करके आर्यन खान को फँसाने का आरोप लगाया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुंबई की एनडीपीएस अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जिसमें आर्यन खान पर ड्रग्स नहीं मिलने का खुलासा किया है।