कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित छह आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान को पिछले साल क्रूज़ से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों पर फर्जीवाड़ा करके आर्यन खान को फँसाने का आरोप लगाया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुंबई की एनडीपीएस अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी जिसमें आर्यन खान पर ड्रग्स नहीं मिलने का खुलासा किया है।
आर्यन को क्लीनचिट तो समीर वानखेड़े पर कब होगी कार्रवाई?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 May, 2022

आर्यन ख़ान को क्लीनचिट मिलने के बाद अब एनसीपी और शिवसेना के नेता सवाल उठा रहे हैं कि क्या समीर वानखेड़े व एनसीबी के दूसरे अधिकारियों ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी जिन्होंने ग़लत तरीक़े से आर्यन को गिरफ्तार किया था?
आर्यन को जब इस मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था तो बॉलीवुड में हंगामा मच गया था। हालाँकि उस समय आर्यन ने अपने आपको बेकसूर बताया था लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने अदालत में यह साबित करने की कोशिश की थी कि आर्यन खान के संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों से हैं। लेकिन वही एनसीबी अब उस नतीजे पर पहुंची है जिसमें उसने अदालत को बताया है कि आर्यन खान, रिजवान मर्चेंट और दूसरे अन्य आरोपियों के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला है।