एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है। एनसीबी अधिकारियों ने क़रीब 4 घंटे तक पूछताछ की है और सोमवार यानी 25 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आज अनन्या ने कथित तौर पर ड्रग्स की आपूर्ति या उपयोग करने के आरोपों से इनकार किया है। उन्हें कथित तौर पर शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के फ़ोन पर मिले वाट्सऐप चैट के आधार पर तलब किया गया था। एएनआई ने एनसीबी के सूत्रों के हवाले से कहा है कि अनन्या से कथित तौर पर चैट को लेकर सवाल पूछे गए थे जो यह संकेत देते थे कि उन्होंने आर्यन ख़ान को ड्रग्स खरीदने में मदद की थी। इससे पहले एनसीबी ने गुरुवार को क्रूज़ ड्रग्स मामले की जाँच के संदर्भ में अनन्या के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था और उनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया था। क्रूज़ ड्रग्स मामले में ही इस महीने की शुरुआत में आर्यन ख़ान और कई अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को ही आर्यन की हिरासत 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।