महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि वह 9 दिसंबर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और उनके परिवार को लेकर न तो कोई ट्वीट करेंगे और न ही बयान देंगे। जस्टिस एस जे कथावाला और एम एन जाधव की डिवीजन बेंच से नवाब मलिक ने यह बात गुरूवार को कही। बेंच ज्ञानदेव वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
9 दिसंबर तक वानखेड़े के परिवार के ख़िलाफ़ कोई बयान नहीं देंगे नवाब मलिक
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Nov, 2021
नवाब मलिक ने बीते दो महीने में एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े और उनके परिवार को लेकर कई ट्वीट किए हैं। लेकिन अब उन्होंने 9 दिसंबर तक ऐसा न करने का वादा किया है।

पिछली सुनवाई में अदालत ने नवाब मलिक को आगाह किया था कि वे किसी सामग्री को सार्वजनिक करने के पहले उसकी अच्छी तरह से पड़ताल कर लें और उसे सत्यापित भी कर लें।
मलिक आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ लगातार हमला बोल रहे हैं। समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर मानहानि का मुक़दमा किया है और कहा है कि मलिक ने उनके और उनके परिवार के ख़िलाफ़ झूठे आरोप लगाए हैं।