महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि वह 9 दिसंबर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और उनके परिवार को लेकर न तो कोई ट्वीट करेंगे और न ही बयान देंगे। जस्टिस एस जे कथावाला और एम एन जाधव की डिवीजन बेंच से नवाब मलिक ने यह बात गुरूवार को कही। बेंच ज्ञानदेव वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।