मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना स्पीडबोट के नौका से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में नौसेना की एक स्पीडबोट पर सवार एक नौसैनिक और दो कर्मचारी भी शामिल हैं। बाक़ी 10 मृतक नौका पर सवार लोग थे। उस नौका पर 110 लोग सवार थे। कई लोगों को बचाया गया है।