महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी की सांसद नवनीत राणा के द्वारा मुंबई पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने के आरोपों पर सवाल उठने लगे हैं। बांद्रा के मजिस्ट्रेट के आदेश की कॉपी में कहा गया है कि नवनीत राणा व उनके पति जब अदालत के सामने आए तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं की।
नवनीत राणा के ‘खराब व्यवहार’ वाले आरोप पर उठ रहे सवाल
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Apr, 2022
नवनीत राणा ने क्या पुलिस के खिलाफ ग़लत आरोप लगाए थे? मुंबई पुलिस के साक्ष्य इस मामले में राणा को झूठा साबित कर सकते हैं।

जबकि मजिस्ट्रेट के द्वारा रिमांड दिए जाने के दौरान किसी भी अभियुक्त से पहला सवाल यही पूछा जाता है कि क्या उन्हें पुलिस से कोई शिकायत है।
बता दें कि नवनीत राणा ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मुंबई पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें वॉशरूम नहीं जाने दिया गया और पानी पीने की इजाजत भी नहीं दी गई और यह इसलिए किया गया क्योंकि वह दलित समुदाय से आती हैं।