बीजेपी की सांसद नवनीत राणा के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। नवनीत राणा ने ओम बिड़ला को एक पत्र लिखकर कहा था कि उनके साथ खार के पुलिस थाने में अमानवीय व्यवहार किया गया है।
नवनीत राणा का पत्र: बिड़ला ने ठाकरे सरकार से मांगा जवाब
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Apr, 2022
देखना होगा कि ठाकरे सरकार और बीजेपी के बीच पैदा हुआ यह नया विवाद किस हद तक जाता है? लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में इस विवाद के कारण एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं।

नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राणा दंपति की ओर से मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया गया था जिसके बाद शिवसैनिकों ने इसका जमकर विरोध किया था।
नवनीत राणा व रवि राणा को मुंबई की अलग-अलग जेलों में रखा गया है और वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।