महाराष्ट्र की सियासत के दो बड़े सूरमा आमने-सामने हैं। इनके नाम हैं- नारायण राणे और उद्धव ठाकरे। राणे बीजेपी में हैं और केंद्र सरकार में मंत्री हैं जबकि ठाकरे शिव सेना के प्रमुख हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर हैं। दोनों के बीच पुरानी सियासी अदावत रही है। इस अदावत को जानने के लिए पीछे चलना होगा।
पुरानी है नारायण राणे और उद्धव ठाकरे की सियासी अदावत
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Aug, 2021
69 साल के राणे ने अपना राजनीतिक करियर शिव सेना से ही शुरू किया था। वह शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बेहद करीबियों में शुमार होते थे।

69 साल के राणे ने अपना राजनीतिक करियर शिव सेना से ही शुरू किया था। वह शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बेहद करीबियों में शुमार होते थे। 1990 में पहली बार शिव सेना के टिकट पर विधायक बने थे।