केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के इस बयान पर कि मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी अपनी सरकार बना लेगी, राज्य की महा विकास अघाडी सरकार के नेताओं ने प्रतिक्रया दी है।
मार्च तक बीजेपी सरकार बनने के दावे पर अघाडी नेता बोले- यह ख्याली पुलाव पकाने जैसा
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Nov, 2021
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता पहले भी अघाडी सरकार के गिर जाने के दावे करते रहे हैं। लेकिन उनके ये दावे पूरी तरह बेदम साबित हुए हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी के कई और नेता अघाडी सरकार के गिर जाने के दावे करते रहे हैं। लेकिन अघाडी सरकार में शामिल दलों के नेता उनके इन दावों की खिल्ली उड़ाते हैं। शनिवार को ही अघाडी सरकार ने सत्ता में दो साल पूरे कर लिए हैं।
राणे के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं की इस तरह की बातों पर कोई भरोसा नहीं करता है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जबकि एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि यह ख्याली पुलाव पकाने जैसा है।