महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर राज्य की सियासत में जबरदस्त गहमागहमी है। बीजेपी ने पूरा जोर लगाया हुआ है कि ठाकरे सरकार को देशमुख का इस्तीफ़ा लेने के लिए मज़बूर कर दिया जाए लेकिन ठाकरे सरकार दबाव में आती नहीं दिखी है। फिर भी इस मुद्दे पर महा विकास अघाडी सरकार के तीनों दल सोमवार को चर्चा करने जा रहे हैं। इससे पहले रविवार को एनसीपी के नेताओं की बैठक में साफ किया गया था कि देशमुख का इस्तीफ़ा नहीं लिया जाएगा।
महाराष्ट्र: देशमुख को लेकर महा विकास आघाडी की अहम बैठक आज
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Mar, 2021
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर राज्य की सियासत में जबरदस्त गहमागहमी है।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एनसीपी के नेताओं की बैठक में कहा कि देशमुख के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और उनकी गहन जांच किए जाने की ज़रूरत है। पवार ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस बात का पूरा अधिकार है कि वह देशमुख पर लगे आरोपों की जांच कराएं या नहीं।
इस बैठक में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल, उप मुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले मौजूद थे।