महाराष्ट्र के लिए एमवीए ने पांच गारंटी की घोषणा की है। इनमें से दो महिलाओं को लाभान्वित करने वाली कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी हैं। महा विकास अघाडी यानी एमवीए ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह नक़द और मुफ्त बस सेवा का वादा किया है।
महिलाओं के लिए महायुती का 2100 का वादा तो एमवीए ने किया 3000 का
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Nov, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, उद्धव की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। जानिए, इसने क्या-क्या घोषणाएँ की हैं।

एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुंबई में एमवीए रैली को संबोधित करते हुए ऋण चुकौती पर 50 हज़ार रुपये के प्रोत्साहन के अलावा किसानों को 3 लाख तक की ऋण छूट का भी वादा किया। गठबंधन ने 25 लाख रुपये और मुफ्त दवाओं तक स्वास्थ्य बीमा का भी वादा किया।