महाराष्ट्र के लिए एमवीए ने पांच गारंटी की घोषणा की है। इनमें से दो महिलाओं को लाभान्वित करने वाली कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी हैं। महा विकास अघाडी यानी एमवीए ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह नक़द और मुफ्त बस सेवा का वादा किया है।