मुंबई पुलिस दल के एक जांच अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए अर्थात राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के परिसर में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली। उस कार में जिलेटिन की बीस छड़ें थीं। इससे हलचल मच गई। अंबानी का नाम आने से इन सभी मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया।
अर्णब की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी की हिट लिस्ट में थे सचिन वाजे: शिव सेना
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Mar, 2021
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के परिसर में मिली एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार से बरामद जिलेटिन की छड़ों और इस कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के बाद सवालों के घेरे में आए मुंबई पुलिस के अफ़सर सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ़्तार कर लिया है। इस विषय पर शिव सेना के मुख पत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखा गया है। इसे ‘सत्य हिन्दी’ ने ‘सामना’ से साभार लिया है।
यह सब क्यों हुआ, कैसे हुआ, इस पर चर्चा शुरू हो गई लेकिन कुछ दिनों बाद इस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा खाड़ी में मिलने से अंबानी के घर के सामने न फूटने वाली जिलेटिन की छड़ों का विस्फोट हो गया। विरोधी पक्ष के नेता फडणवीस ने विधानसभा में इस मामले को उठाया। सरकार ने वाजे का तबादला करके पूरे मामले की जांच राज्य आतंकवादी निरोधी दस्ते को सौंपी। इस मामले की जांच चल ही रही थी कि केंद्र सरकार ने ‘एनआईए’ को जांच के लिए भेजा। इसकी इतनी जल्दी आवश्यकता नहीं थी। लेकिन महाराष्ट्र के किसी मामले में टांग अड़ाने का मौका मिले तो केंद्र की जांच एजेंसियां भला पीछे क्यों रहें?