महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा के लिए गिरफ़्तार किए गए पति-पत्नी ने हिरासत में 'अमानवीय व्यवहार' का आरोप लगाया था। लेकिन मुंबई पुलिस ने अब जो वीडियो जारी किया है उसमें वे पुलिस हिरासत में चाय पीते नज़र आते हैं।
'अमानवीय व्यवहार' का आरोप और वीडियो में चाय पीती दिखीं राणा
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Apr, 2022
सांसद नवनीत राणा ने किस आधार पर आरोप लगाया था कि रात भर पीने के पानी की बार-बार मांग की लेकिन पानी नहीं दिया गया और अमानवीय व्यवहार किया गया?

मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें सांसद और उनके विधायक पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन में चाय पीते हुए दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या हम और कुछ कहते हैं?'