महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा के लिए गिरफ़्तार किए गए पति-पत्नी ने हिरासत में 'अमानवीय व्यवहार' का आरोप लगाया था। लेकिन मुंबई पुलिस ने अब जो वीडियो जारी किया है उसमें वे पुलिस हिरासत में चाय पीते नज़र आते हैं।