मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मनसुख की बॉडी को जब खाड़ी से बाहर निकालकर साफ किया जा रहा था तो उनके मुंह से चार रुमाल निकले जो कि आपस में बंधे हुए थे। इससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मनसुख की किसी ने हत्या की थी और शव को कलवा की इस खाड़ी में फेंक दिया था। जबकि कलवा पुलिस स्टेशन के अफ़सरों का कहना था कि मनसुख ने खाड़ी में कूदकर आत्महत्या कर ली है।