क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शाहरूख ख़ान को निशाना बनाया जा रहा है। दो दिनों की यात्रा पर मुंबई पहुंचीं ममता ने इसी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी क़रार दिया।
शाहरूख ख़ान के पक्ष में ममता बनर्जी का यह बयान उस कार्यक्रम में आया है जिसमें राजनीतिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और मशहूर हस्तियाँ शामिल थीं।
तृणमूल प्रमुख का यह बयान तब आया है जब 28 अक्टूबर को आर्यन को अदालत ने जमानत दी थी। उसने अपने जमानत वाले आदेश में कहा है कि आरोपियों- आर्यन ख़ान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा के बीच साज़िश दिखाने वाले क़रीब-क़रीब कोई भी सकारात्मक सबूत नहीं हैं।
हाई कोर्ट के इस फ़ैसले से पहले आर्यन ख़ान को जिन वजहों का हवाला देते हुए एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था और ज़मानत का विरोध किया था उसकी आलोचना की जा रही थी।
सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या यह शाहरूख ख़ान को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। बाद में यह रिपोर्ट आई कि कथित तौर पर पैसे की अवैध वसूली के लिए शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में फंसाया गया।
इसी मामले में अब तृणमूण प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि शाहरूख ख़ान को यह परेशान करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा, 'महेश जी (फिल्म निर्देशक महेश भट्ट), आप पीड़ित हैं, शाहरुख खान भी शिकार हुए हैं। अगर हमें जीतना है, तो हमें जहां भी हो, हमें लड़ना होगा और बोलना होगा। राजनीतिक पार्टी के तौर पर हमारा, आप मागदर्शन कीजिए और सलाह दीजिए।'
बंगाल के प्रतिष्ठित कवि रवींद्रनाथ टैगोर और मराठा राजा शिवाजी पर उनकी कविता का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल और महाराष्ट्र के बीच पहले से ही एक पुल है।
इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'भारत को बाहुबल से नहीं, जनशक्ति से प्यार है। हम एक क्रूर अलोकतांत्रिक पार्टी भाजपा का सामना कर रहे हैं। अगर हम एक साथ हैं, तो हम जीतेंगे।'
अपनी राय बतायें