महाराष्ट्र के मंत्री और अजीत पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मांग की है कि उनकी पार्टी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए 80-90 सीटें दी जाएं। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये दोनों दल महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसकी इस समय महाराष्ट्र में सरकार चल रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) भी इस गठबंधन का हिस्सा है। 

एनसीपी (अजीत पवार) गुट की सोमवार को बैठक बुलाई गई थी। भुजबल ने बैठक में कहा- जब हम गठबंधन (भाजपा-शिवसेना) में शामिल हुए, तो हमें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 80 से 90 सीटें देने का भरोसा दिया गया था। वैसे तो इस लोकसभा चुनाव में भी हमें लड़ने के लिए बहुत कम सीटें मिलीं। भुजबल ने अजीत पवार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हमें उन्हें (भाजपा) को बता देना चाहिए कि हम अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि हम लगभग 50 से 60 सीटें जीत सकें।