हालांकि जब पीएम मोदी ने बाला साहब का बार-बार जिक्र किया तो शनिवार को शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने इसका जवाब दिया था। आदित्य ने कहा था कि यह समय इतिहास के पन्ने पलटने का नहीं है। यह समय महाराष्ट्र के लिए रोटी, रोजगार के मुद्दे उठाने का है। भाजपा बताए कि महाराष्ट्र से तमाम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट गुजरात क्यों भेज दिए गए। भाजपा बताए कि उसने अभी तक महाराष्ट्र में कितने युवकों को नौकरियां दी हैं।
शाह ने कहा, "मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द कहने का अनुरोध कर सकते हैं। क्या कोई कांग्रेस नेता बाला साहब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है।"
भाजपा का घोषणापत्र जारी
अमित शाह ने रविवार को कहा कि हमारी पार्टी का 'संकल्प पत्र' महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है, जो भक्ति आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक क्रांति में राज्य के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करता है। उन्होंने विपक्षी महा विकास अघाड़ी के चुनावी वादों की आलोचना करते हुए इसे विचारधारा का अपमान बताया और उन पर तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ''चाहे केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है तो हम अपना संकल्प पूरा करते हैं।'' शाह ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी के चुनावी वादे विचारधारा का अपमान और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं।
शाह ने शरद पवार पर भी निशाना साधा और उनसे यूपीए सरकार में मंत्री के रूप में अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र में उनके योगदान का खुलासा करने को कहा। शाह ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के संकल्प अटल हैं और पूरे होते हैं, चाहे राज्य में सरकार हो या केंद्र में।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें भाजपा ऐसी सरकार बनाना चाहती है जो राज्य की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
अपनी राय बतायें