महाराष्ट्र में सरकार बनाने का अंतिम फ़ैसला तो हो ही गया है, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सत्ता का बँटवारा भी हो गया है।  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्य मंत्री बनाने पर आमराय बन गई है। शरद पवार ने उनके नाम को मान लिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी उनके नाम को मंज़ूरी दे दी है।