लंबी जोर-आजमाइश के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है। सूत्रों के मुताबिक़, बीजेपी 144 सीटों पर और शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे पर तनातनी के कारण ही पिछली बार गठबंधन टूट गया था और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में दोनों दल साथ आ गए थे और महाराष्ट्र में मिलकर सरकार बनाई थी। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएँगे।