कोरोना संक्रमण से खासे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण की तेज़ रफ़्तार जारी है। महाराष्ट्र में सोमवार को 51,751 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हुई है। हालांकि यह आंकड़ा रविवार को आए 63,294 मामलों से कम रहा। लेकिन फिर भी महाराष्ट्र में हालात बेहद ख़राब हैं और राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। राज्य में एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,64,746 हो गया है।
महाराष्ट्र में अब तक 34,07,245 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 57,987 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6,905 रहा और इस दौरान 43 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में अब तक 12,060 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।
दूसरी ओर, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 11,491 मामले सामने आए और इस दौरान 72 लोगों की मौत भी हुई। अब तक दिल्ली में 11,355 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और एक्टिव मामलों की संख्या 38,095 है।
राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5,771 मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 3,69,564 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2,951 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जयपुर से सबसे ज़्यादा 961 मामले सामने आए, इसके बाद उदयपुर से 709, कोटा से 683 और जोधपुर से 628 मामले सामने आए।
मुंबई में संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू के कारण मजदूर तबके के लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। मुंबई के कई स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखी जा सकती है। ये लोग टिकट न मिलने पर प्लेटफ़ॉर्म पर ही रात गुजार लेते हैं और अगले दिन किसी तरह ट्रेन पकड़कर अपने घर पहुंच जाना चाहते हैं।
ऐसे ही हालात दिल्ली और गुजरात के औद्योगिक नगरों में भी बन रहे हैं क्योंकि यहां भी लोग लॉकडाउन की आशंका से डरे हुए हैं और पहले ही यहां से निकलकर अपने घर पहुंच जाना चाहते हैं।
अपनी राय बतायें