कोरोना संक्रमण से खासे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण की तेज़ रफ़्तार जारी है। महाराष्ट्र में सोमवार को 51,751 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हुई है। हालांकि यह आंकड़ा रविवार को आए 63,294 मामलों से कम रहा। लेकिन फिर भी महाराष्ट्र में हालात बेहद ख़राब हैं और राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। राज्य में एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,64,746 हो गया है।