ओमिक्रॉन वैरिएंट अब भारत में भी तेज़ी से फैलता हुआ दिख रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन के आठ और केस दर्ज किए गए। इनमें से सात मामले मुंबई से और एक बाहरी इलाक़े वसई विरार से हैं। उनमें से किसी का भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। हालाँकि, एक ने बैंगलोर और दूसरे ने दिल्ली की यात्रा की थी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नये मामले आए, कोई भी विदेश नहीं गया था
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Dec, 2021
भारत में क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट से वे लोग भी अब संक्रमित हो गए हैं जो न तो विदेश यात्रा पर गए हैं और न ही किसी ज्ञात ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है?

इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले अब 28 हो गए हैं और भारत में इसकी संख्या 57 हो गई है। महाराष्ट्र में मिले 28 मामलों में से 12 मुंबई से, 10 पिंपरी चिंचवड़ से, दो पुणे नगर निगम से, और एक-एक कल्याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार से हैं।