शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को शिवसैनिकों ने पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर पर हमला कर दिया। तानाजी सावंत इस वक्त अन्य बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के होटल में मौजूद हैं।
शिवसैनिकों ने नारेबाजी करते हुए दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की है। शिवसैनिकों ने हाथ में भगवा झंडा लिया हुआ था और दफ्तर में घुसकर वहां रखी चीजों को तहस-नहस कर दिया।
शुक्रवार को भी शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदालकर के दफ्तर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।
शिंदे के खिलाफ नारेबाजी
शुक्रवार को नासिक में शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर काली स्याही फेंकी थी। कुछ लोगों ने पोस्टर पर चप्पल और जूते भी फेंके थे। शिंदे को गद्दार घोषित करते हुए शिवसैनिकों ने नारेबाजी की थी। कोल्हापुर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया था।
प्रदर्शन के दौरान निकाले गए जुलूस में शिवसैनिक बागी विधायकों को गद्दार कहते हुए नारे लगा रहे थे। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ भी जबरदस्त नारेबाजी की थी। शिवसैनिकों ने आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे सरकार को संकट में डालने वाली बीजेपी है।
वापस नहीं ली सुरक्षा: गृह मंत्री
उधर, बागी नेता एकनाथ शिंदे की ओर से बागी विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील और डीजीपी को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि इससे विधायकों के परिवारों को खतरा है। लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने राज्य के किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है और इस संबंध में लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं।
…तो आग लग जाएगी: संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा है कि अगर शिवसैनिक भड़क गए तो महाराष्ट्र में आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों में गुस्सा जरूर है और अब तक गुस्से का विस्फोट नहीं हुआ है लेकिन हो सकता है। शिवसेना सांसद ने कहा कि सभी शिवसैनिकों से कहा गया है कि वे संयम बनाए रखें।
राउत ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जब बागी विधायक महाराष्ट्र आएंगे तो शिवसेना के पाले में आ जाएंगे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ही असली शिवसेना है।
अपनी राय बतायें