महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दौरान आमने-सामने रहे बीजेपी और महा विकास आघाडी सरकार के दल विधान परिषद के चुनाव में नई जंग लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को विधान परिषद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
एमएलसी चुनाव: बीजेपी-महा विकास आघाडी फिर आमने-सामने
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Jun, 2022
विधान परिषद के चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और महा विकास आघाडी के दलों ने पूरा जोर लगाया है। लेकिन जीत किसे मिलेगी?

महा विकास आघाडी सरकार में शामिल तीनों दलों- शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मैदान में 2-2 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से 10 में से 9 उम्मीदवारों की जीत तय है जबकि दसवीं सीट के लिए मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप और बीजेपी के प्रसाद लाड के बीच मुकाबला है।
कुछ दिन पहले हुए राज्यसभा चुनाव में छठी सीट के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच जोरदार टक्कर हुई थी और बीजेपी के उम्मीदवार धनंजय महाडिक ने शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार को हराकर जीत दर्ज की थी।