महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद के मामले में अब महाराष्ट्र की विधानसभा ने भी प्रस्ताव पास कर दिया है। मंगलवार को राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि कर्नाटक की सीमा में पड़ने वाले 865 गांवों में मराठी भाषा बोली जाती है और इन गांवों की एक-एक इंच जमीन को महाराष्ट्र में लाया जाएगा।