महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद के मामले में अब महाराष्ट्र की विधानसभा ने भी प्रस्ताव पास कर दिया है। मंगलवार को राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि कर्नाटक की सीमा में पड़ने वाले 865 गांवों में मराठी भाषा बोली जाती है और इन गांवों की एक-एक इंच जमीन को महाराष्ट्र में लाया जाएगा।
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: शिंदे सरकार ने भी पास किया प्रस्ताव
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Dec, 2022
प्रस्ताव में कहा गया है कि कर्नाटक की सीमा में पड़ने वाले 865 गांवों में मराठी भाषा बोली जाती है और इन गांवों की एक-एक इंच जमीन को महाराष्ट्र में लाया जाएगा। पिछले हफ्ते कर्नाटक की सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पास कर कहा था कि कर्नाटक की 1 इंच जमीन भी महाराष्ट्र को नहीं दी जाएगी।

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी जो लड़ाई लड़नी होगी, वह महाराष्ट्र सरकार लड़ेगी। प्रस्ताव में कहा गया है कि बेलगाम, कारवार, बीदर, निपानी, भाल्की महाराष्ट्र के हिस्से हैं। विधानसभा ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है।
पिछले हफ्ते कर्नाटक की सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पास कर कहा था कि कर्नाटक की 1 इंच जमीन भी महाराष्ट्र को नहीं दी जाएगी। कर्नाटक ने हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ गांवों पर भी अपना दावा जताया था और इसके बाद दोनों राज्य सरकारों के बीच जंग तेज हो गई थी।