रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके ख़िलाफ़ बंद किए गए एक केस को दोबारा खोलने का आदेश दिया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 2018 में अर्णब गोस्वामी सहित तीन लोगों पर दर्ज किए गए केस को रायगढ़ पुलिस ने पिछले साल बंद कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि उस मामले की दोबारा जाँच राज्य की सीआईडी करेगी। बता दें कि हाल ही में कथित रूप से भड़काऊ बयान देने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए एफ़आईआर दर्ज होने से अर्णब गोस्वामी पहले से ही परेशानी में हैं। पुलिस उनसे लंबी पूछताछ भी कर चुकी है।
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्णब के ख़िलाफ़ बंद केस फिर खुलेगा
- महाराष्ट्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 27 May, 2020
रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल ही बंद किए गए एक केस को दोबारा खोलने का आदेश दिया है।

दो साल पुराने मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अन्वय नायक की बेटी अदन्या की माँग पर सीआईडी केस की जाँच करेगी। अन्वय अपनी माँ कुमुद नायक के साथ मई 2018 में रायगढ़ ज़िले में अलीबाग के अपने बंगले में मृत पाए गए थे। स्थानीय पुलिस ने उस केस को पिछले साल यह कहते हुए केस को बंद कर दिया था कि अर्णब गोस्वामी और दो अन्य के ख़िलाफ़ चार्जशीट पेश करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।