महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं औऱ उससे ठीक पहले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के दो गुटों में जबरदस्त मतभेद उभर आए हैं। हालांकि पार्टी ने हाल ही के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इसके बावजूद पार्टी नेताओं में मतभेद एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। जिसे विधानसभा चुनाव के नजरिए से सही नहीं माना जा रहा है।