महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। कांग्रेस ने रविवार को कहा है कि वह उसके दो में से एक नेता का नामांकन वापस ले लेगी। महाराष्ट्र में विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होने हैं।
महाराष्ट्र: विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे सीएम उद्धव ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 May, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। कांग्रेस ने कहा है कि वह उसके दो में से एक नेता का नामांकन वापस ले लेगी।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहेब थोराट ने कहा, ‘हमारे दो नेताओं ने नामांकन किया था लेकिन हमने इसमें से सिर्फ़ एक ही को मैदान में उतारने का फ़ैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि राज्य की महा विकास अघाडी सरकार में शामिल तीनों दलों (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) की ओर से चुनाव में 5 उम्मीदवार उतारे जाएंगे। बीजेपी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।