शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अपने बेटे आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का स्वप्न कहीं राज्य के राजनीतिक समीकरण तो नहीं बदल देगा? आदित्य ठाकरे इन दिनों प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं और सार्वजनिक रूप से वह कह भी चुके हैं कि यदि जनता ने कहा तो वह चुनाव भी लड़ेंगे और मुख्यमंत्री भी बनेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा?, एक ऐसा यक्ष प्रश्न है जिसका उत्तर ना तो उद्धव ठाकरे ने कभी खुलकर दिया है ना ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने। जब दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के पूर्व अपने चार साल चले मनमुटाव के बाद सुलह की थी, उस समय भी यह सवाल अनुत्तरित ही रहा था।
सीएम की कुर्सी को लेकर बिगड़ेंगे बीजेपी-शिवसेना के रिश्ते?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Jul, 2019

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा?, एक ऐसा यक्ष प्रश्न है जिसका उत्तर ना तो उद्धव ठाकरे ने कभी खुलकर दिया है ना ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने।