महाराष्ट्र में अब स्पीकर के चुनाव को लेकर सियासी जंग होगी। महा विकास आघाडी की ओर से शिवसेना के विधायक राजन सालवी को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि बीजेपी ने राहुल नार्वेकर को मैदान में उतारा है।
स्पीकर के चुनाव में होगी महा विकास आघाडी-बीजेपी की टक्कर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Jul, 2022
महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर का चुनाव कौन जीतेगा। शिवसेना के विधायक किसे वोट देंगे?

सरकार चलाने के दौरान आने वाले तमाम तरह के सियासी संकटों में स्पीकर की भूमिका बेहद अहम होती है और इसलिए सत्तारूढ़ और विपक्षी राजनीतिक दल स्पीकर के चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हैं।
बीजेपी और महा विकास आघाडी के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल कर दिए हैं।