loader

एनआईए करेगी अमरावती हत्याकांड की जांच: गृह मंत्रालय 

अमरावती में कैमिस्ट उमेश प्रहलाद राव कोल्हे की हत्या के मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उमेश प्रहलाद राव कोल्हे की उम्र 54 साल थी और उनकी हत्या 21 जून को हुई थी। 

मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसरों का मानना है कि कोल्हे की हत्या बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किए जाने के चलते हुई है। नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे की साजिश, इसमें शामिल संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

अमरावती में बीजेपी की स्थानीय इकाई ने आरोप लगाया है कि कोल्हे की हत्या की वारदात उदयपुर में हुई वारदात से जुड़ी हुई है। उदयपुर में दो लोगों ने दुकान में घुसकर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी और इस मामले की जांच भी एनआईए कर रही है। एनआईए को इसमें पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के शामिल होने का पता चला है और उन्होंने ही कन्हैया की हत्या करने वाले मोहम्मद गौस और रियाज को भड़काया था।

अमरावती के बीजेपी नेताओं का कहना है कि पुलिस इस मामले को कवर अप करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Umesh Prahladrao Kolhe killed in Amravati NIA probe ordered - Satya Hindi

घर लौट रहे थे कोल्हे 

हत्या की यह वारदात रात को 10 से 10:30 बजे के बीच उस वक्त हुई जब कोल्हे अपनी दुकान बंद कर स्कूटर से घर की ओर जा रहे थे। वह अमित मेडिकल स्टोर नाम की दुकान चलाते थे। उनके पीछे उनके बेटे संकेत कोल्हे और उसकी वाइफ वैष्णवी भी स्कूटर से आ रहे थे। 

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मुदसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और अतिब राशिद हैं जबकि एक शख्स फरार है।

देश से और खबरें

गर्दन में मारा चाकू

संकेत कोल्हे ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि वे लोग प्रभात चौक से आगे बढ़े और जब महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट पर पहुंचे तो अचानक से 2 लोग एक मोटरसाइकिल पर उनके पिता के स्कूटर के सामने आ गए। स्कूटर को रोकने के बाद मोटरसाइकिल से उतरे एक शख्स ने उनके पिता की गर्दन की बाईं ओर चाकू मार दिया। 

संकेत ने कहा है कि उनके पिता जमीन पर गिर गए। मैं मदद के लिए चिल्लाया। तभी हमलावरों के साथ का एक और शख्स आया और तीनों मौके से भाग निकले। पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें