अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जिस तरह से गोदी मीडिया ने बॉलीवुड में परिवारवाद, कास्टिंग काउच और नशे के जाल को लेकर कुछ कलाकारों का चरित्र हनन करने के लिए प्रायोजित ख़बरें चलाई थीं उसके ख़िलाफ़ अब क़ानूनी लड़ाई का नया दौर देखने को मिल रहा है। फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर इस सिलसिले में एक और मामला दर्ज हुआ है और वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की तरफ़ से दर्ज कराया गया है।
जावेद अख्तर ने किया कंगना पर मानहानि का मुक़दमा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Nov, 2020

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने मुंबई के अँधेरी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना रनौत के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दी है और मानहानि का मुक़दमा किया है।
उन्होंने मंगलवार को मुंबई के अँधेरी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने रिपब्लिक टेलीविजन पर अपने इंटरव्यू में उनके ख़िलाफ़ मानहानिकारक और निराधार टिप्णियाँ की थीं। अर्णब गोस्वामी के ‘नेशन वांट्स टू नो’ कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने कहा था- ‘जावेद अख्तर भी सुसाइड गैंग का हिस्सा है, वह मुंबई में कुछ भी करा सकता है’।