महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया उन पर हुए हमले के मामले में सोमवार को दिल्ली में गृह सचिव अजय भल्ला से मिले। मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में सामान्य नागरिकों से लेकर चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं।
हमले के मामले में गृह सचिव से मिले बीजेपी नेता किरीट सोमैया
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Apr, 2022
महाराष्ट्र में बीजेपी बनाम महा विकास अघाडी सरकार के बीच चल रहे राजनीतिक संघर्ष में किरीट सोमैया पर हमले के मामले के बाद आग में घी पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रवक्ता जिंदा दफनाने की भाषा बोल रहे हैं, ऐसी तमाम शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास आई हैं।
सोमैया बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह सचिव से मिले।