फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर हुए घमासान के बाद अब फ़िल्मी सितारे और नेता आमने-सामने हैं। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा के सांसद संजय राउत के फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर दिए गए ‘मुंबई वापस न लौटें’ वाले बयान पर कंगना ने पलटवार किया है। कंगना ने एक बयान में कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफ़िया से भी ज़्यादा डर लगता है।