सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच शुरू हुआ विवाद अब नये स्तर पर पहुँच गया है। कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि मुंबई स्थित उनके कार्यालय मणिकर्णिका फ़िल्म कार्यालय में बीएमसी यानी बृह्नमुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ज़बरदस्ती घुस गए हैं और उनके पड़ोसियों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनको पता चला है कि अधिकारी उनके प्रोडक्शन हाउस को कल ढहाना चाहते हैं। हालाँकि ढहाने के बारे में बीएमसी के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन इतना ज़रूर कहा है कि उनके भवन को अवैध तरीक़े से विस्तार दिया गया है।
कंगना रनौत का आरोप, उनके प्रोडक्शन हाउस में बीएमसी के अधिकारी घुसे
- महाराष्ट्र
- |
- 7 Sep, 2020
कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि उनके मणिकर्णिका फ़िल्म कार्यालय में बीएमसी के अधिकारी ज़बरदस्ती घुसे हैं। सुशांत राजपूत मौत विवाद के बाद से ही कंगना और महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना में ठनी है।
