उद्धव ठाकरे सरकार और बॉलीवुड को लेकर अपने विवादित ट्वीट्स के कारण सुर्खियां बटोरने वालीं सिने अदाकारा कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अदाकारा के ख़िलाफ़ मुंबई की अंधेरी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में उनके मुंबई शहर और इसकी पुलिस के ख़िलाफ़ किए गए ट्वीट्स का हवाला दिया गया है। इस मामले में 10 नवंबर को सुनवाई होगी।
जेल जाने का कर रही हूं इंतजार, सावरकर मेरे आदर्श: कंगना
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Oct, 2020
उद्धव ठाकरे सरकार और बॉलीवुड को लेकर अपने विवादित ट्वीट्स के कारण सुर्खियां बटोरने वालीं सिने अदाकारा कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले ही राजद्रोह के एक मामले में कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तलब किया था। मुंबई पुलिस ने कहा था कि वे जांच अधिकारी के सामने 26 और 27 अक्टूबर को पेश हों और जांच में सहयोग करें।
राजद्रोह के मामले को कंगना ने बीजेपी और आरएसएस के आइकॉन सावरकर से जोड़ दिया है। कंगना ने कहा है, ‘जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है।’