बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार से दो-दो हाथ करने में जुटी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला। मुंबई में अपने ऑफ़िस में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा तोड़फोड़ करने से भड़कीं कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तू कहकर संबोधित किया।
कंगना बोलीं- उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने मुझसे बदला ले लिया
- महाराष्ट्र
- |
- 11 Sep, 2020
बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार से दो-दो हाथ करने में जुटी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला।

कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फ़िल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक़्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’’