फ़िल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें रविवार को उस समय बढ़ गयीं जब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हिरासत में ले लिया गया। शो के लिए विदेश जा रहीं जैकलीन फर्नांडीज को हालांकि हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। दरअसल, जैकलीन के ख़िलाफ़ ईडी ने पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया था और उनके विदेश जाने पर भी रोक लगाई हुई थी बावजूद इसके वह ईडी को बगैर बताए विदेश जा रहीं थी।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडीज को हिरासत में लिया, छोड़ा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Dec, 2021

फ़िल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। उन्हें ईडी ने विदेश जाने से क्यों रोका। क्या है मामला?
जैसे ही जैकलीन ने रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर चेक इन किया वैसे ही उनके नाम के स्टॉप जर्नी का मैसेज ब्लिंक करने लगा। फौरन ही एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने जैकलीन को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया।