मुंबई के एक पार्क का नाम टीपू सुलतान पर रखने के प्रस्ताव का विरोध कुछ कट्टरपंथी हिन्दू कर रहे हैं।
मुंबई : टीपू सुलतान पर पार्क के नामकरण के ख़िलाफ़ हिन्दू संगठन
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Jul, 2021
मुंबई के एक पार्क का नाम टीपू सुलतान पर रखने के प्रस्ताव का विरोध कुछ कट्टरपंथी हिन्दू कर रहे हैं।

हिन्दू जनजागृति समिति का कहना है कि टीपू सुलतान हिन्दू विरोधी थे, क्रूर थे, हिन्दुओं को ज़बरन मुसलमान बनाया था, ऐसे आदमी के नाम पर पार्क का नामकरण करने से हिन्दुओं की भावनाएं आहत होंगी।
शाही नाका इलाक़े में देवनार डंपिंग ग्राउंड के नज़दीक दो एकड़ का यह पार्क बहुत दिनों से उपेक्षित, गंदा और अतिक्रमण का शिकार था। इसे ठीक कर, इसकी साफ सफाई कर इसे नया नाम देने की कोशिश की जा रही है।