बीते दिनों महाराष्ट्र के अमरावती में बंद के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को 5 और बीजेपी नेताओं को गिरफ़्तार किया है। इनमें तीन वर्तमान पार्षद भी शामिल हैं। बंद बीजेपी नेताओं की ओर से बीते शनिवार को बुलाया गया था। इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही वाहनों को भी नुक़सान पहुंचाया गया था। इस दौरान कई जगहों पर पथराव और आगजनी हुई थी। बवाल के दौरान 9 पुलिसवाले भी घायल हो गए थे।
अमरावती: बंद के दौरान हुई हिंसा के मामले में पांच और बीजेपी नेता गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- 17 Nov, 2021
बीजेपी के द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हुई हिंसा के मामले में पार्टी के कुछ और नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है।

त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद शुक्रवार को अमरावती में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा हुई थी। इसके बाद बीजेपी नेताओं की ओर से बंद बुलाया गया था।
गिरफ़्तार किए नेताओं के नाम जयंत देहंकर, बादल कुलकर्णी, प्रणीत सोनी, लविना हर्षे और संध्या टिकले हैं। सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गयी।