महाराष्ट्र में जिस पहले शख़्स का प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज किया गया, गुरुवार को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह शख़्स पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर था।
महाराष्ट्र: प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज के बाद भी कोरोना संक्रमित शख़्स की मौत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 May, 2020
महाराष्ट्र में जिस पहले शख़्स का प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज किया गया, उसकी मौत हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह इस थेरेपी से इलाज जारी रखेगी।

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक़, इस शख़्स का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने कहा कि प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज किए जाने के बाद भी उसे किसी तरह का फ़ायदा नहीं हुआ। इस शख़्स की उम्र 53 साल थी। उसे कोरोना संक्रमण से उबर चुके एक व्यक्ति का 200 मिली. प्लाज्मा चढ़ाया गया था।