फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित कई जांच एजेंसियों के सवालों का सामना कर रहीं फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पलटवार किया है। रिया ने सुशांत की मौत के मामले में उनकी बहनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया है। रिया ने सुशांत को ग़लत प्रिसक्रिप्शन के आधार पर दवाएं देने का आरोप लगाया है।