प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वाले फ़िल्म निर्माता संदीप सिंह का नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जुड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गयी है। कांग्रेस इस मामले में न सिर्फ संदीप सिंह के बीजेपी के साथ संबंध होने के आरोप लगा रही है बल्कि बीजेपी की भूमिका की भी जांच की मांग कर रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट किया है कि संदीप सिंह की कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम 2019 में गुजरात सरकार के साथ 177 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया था।