सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनकी एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में जो भी दावे पहले दिन से किए जाते रहे, वे सब अब एक के बाद एक कर गिरने लगे हैं। सुशांत के परिवार की ओर से पहले कहा गया कि रिया ने उसे जहर दिया है, वह सुशांत की हत्यारी है, लेकिन एम्स के डॉक्टर्स के पैनल और सीबीआई ने इसे पूरी तरह नकार दिया और कहा कि यह हत्या का नहीं, आत्महत्या का मामला है। रिया पर सुशांत के अकाउंट्स में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए लेकिन वे ईडी की जांच में बेबुनियाद साबित हुए हैं।