सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनकी एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में जो भी दावे पहले दिन से किए जाते रहे, वे सब अब एक के बाद एक कर गिरने लगे हैं। सुशांत के परिवार की ओर से पहले कहा गया कि रिया ने उसे जहर दिया है, वह सुशांत की हत्यारी है, लेकिन एम्स के डॉक्टर्स के पैनल और सीबीआई ने इसे पूरी तरह नकार दिया और कहा कि यह हत्या का नहीं, आत्महत्या का मामला है। रिया पर सुशांत के अकाउंट्स में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए लेकिन वे ईडी की जांच में बेबुनियाद साबित हुए हैं।
‘सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया उनसे मिलीं’, झूठा निकला दावा, सीबीआई सख़्त
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Oct, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनकी एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में जो भी दावे पहले दिन से किए जाते रहे, वे सब अब एक के बाद एक कर गिरने लगे हैं।

इसके अलावा सुशांत के अकाउंट्स से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफ़र करने का परिजनों का आरोप भी झूठा साबित हुआ है, क्योंकि ईडी को अपनी जांच में पता चला है कि परिजनों को सुशांत के पैसे के मामले की कोई जानकारी ही नहीं थी। फिर न जाने उन्होंने इस तरह के बे-सिर-पैर के आरोप क्यों लगा दिए?