मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनके निलंबन का निर्णय कुछ दिन पहले ही ले लिया गया था, पर मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा था। गुरुवार को उन्हें निलंबन आदेश भेज दिया गया है। परमबीर सिंह पर कई तरह के आरोप लगे हुए हैं और उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज किया हुआ है।