महाराष्ट्र बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस के उभार के बाद से ही हाशिए पर डाल दिए गए वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। अलविदा कहते वक्त भी वे फडणवीस पर ही बरसे हैं। खडसे के जाने से महाराष्ट्र बीजेपी में एक बड़ा शून्य पैदा होगा क्योंकि खडसे राज्य की ओबीसी आबादी के बड़े नेता थे।