ईडी ने कथित रूप से 38 करोड़ रुपये के जंबो कोविड सेंटर घोटाले के सिलसिले में बुधवार को मुंबई में और आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 15 परिसरों पर छापा मारा। जिन लोगों के परिसरों पर छापे मारे गए उनमें उद्धव टीम के क़रीबी लोग भी शामिल हैं।
उद्धव खेमे से जुड़े लोगों पर ईडी के छापे, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई थी FIR
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Jun, 2023
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी सूरज चव्हाण और संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर के सांताक्रूज स्थित आवास पर ईडी के छापे क्यों? जानें वजह।

ईडी द्वारा ली जा रही तलाशी में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी सूरज चव्हाण का चेंबूर स्थित आवास और शिवसेना (यूबीटी) के एक अन्य नेता संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर का सांताक्रूज स्थित आवास भी शामिल हैं। एजेंसी आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल के परिसरों की भी तलाशी ले रही है- जो बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त थे। वर्ली में लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवाओं के साथ-साथ कथित घोटाले में शामिल आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों और बिचौलियों की भी तलाश की जा रही है।