फिल्म अभिनेत्री और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पनामा पेपर लीक मामले में समन भेजा था। इसके बाद ऐश्वर्या दिल्ली आईं और उनसे क़रीब पाँच घंटे तक पूछताछ की गई। रिपोर्ट है कि जांच एजेंसी ने उनका बयान दर्ज किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने अपना पैसा ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में स्थित एक कंपनी में रखा था। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनको बाद की तारीख में और पूछताछ के लिए बुलाया गया है या नहीं।
पनामा पेपर: ऐश्वर्या राय से दिल्ली में ईडी ने की 5 घंटे पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 Jan, 2021

ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आख़िर पनामा पेपर्स में क्यों आया? जानिए, ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया था और उनसे किस मामले में पूछताछ की गई।
ईडी ने पनामा पेपर लीक मामले में कुछ साल पहले एफआईआर दर्ज की थी और एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही थी। पनामा पेपर लीक मामले में अमिताभ बच्चन का भी नाम आया था और उन पर टैक्स की चोरी का आरोप लगा था।
इससे पहले भी ईडी एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेज चुकी है जिसका जवाब उन्होंने ईडी के अधिकारियों को भेज दिया था।