अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने आठ दिन की हिरासत मांगी थी। अदालत कक्ष के अंदर ले जाने से पहले राउत ने मीडिया से कहा, 'यह हमें खत्म करने की साजिश है।' राउत के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि यह राजनीतिक कार्रवाई है। बता दें कि राउत को मुंबई के पत्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में 16 घंटे तक चली पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी के कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राउत के समर्थकों ने आज जमकर नारेबाज़ी की।
संजय राउत 4 दिन की ईडी हिरासत में भेजे गये
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Aug, 2022

शिवसेना सांसद संजय राउत के ख़िलाफ़ ईडी ने आख़िर किस आधार पर कार्रवाई की? जानिए उन पर क्या है आरोप और क्या है पूरा मामला।
संजय राउत से रविवार सुबह 7 बजे से पूछताछ की जा रही थी। ईडी की टीम पहले संजय राउत के घर पर पहुंची और उनसे क़रीब 9 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें अपने दफ्तर ले गई थी। इसके बाद जांच एजेंसी के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में संजय राउत से ईडी के दफ्तर में भी 7 घंटे तक पूछताछ हुई थी और आखिरकार उन्हें रात 12:05 बजे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने संजय राउत के घर से 11 लाख 50 हजार कैश भी जब्त किया है। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पिछले 2 हफ्ते से ईडी संजय राउत से पूछताछ करना चाह रही थी लेकिन वह संसद के मानसून सत्र का हवाला देकर लगातार जांच से बच रहे थे।