अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने आठ दिन की हिरासत मांगी थी। अदालत कक्ष के अंदर ले जाने से पहले राउत ने मीडिया से कहा, 'यह हमें खत्म करने की साजिश है।' राउत के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि यह राजनीतिक कार्रवाई है। बता दें कि राउत को मुंबई के पत्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में 16 घंटे तक चली पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी के कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राउत के समर्थकों ने आज जमकर नारेबाज़ी की।