सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स जाँच मामले में अब दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान और रकुल प्रीत सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने समन जारी किया है। उन्हें अगले तीन दिन में एनसीबी के सामने पेश होना होगा। दीपिका को शुक्रवार को पेश होना है जबकि बाक़ी से उसके एक दिन बाद शनिवार को पूछताछ की जाएगी। बॉलीवुड में ये अब तक के सबसे बड़े नाम हैं जिनको ड्रग्स मामले में समन भेजा गया है। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया है।
ड्रग्स जाँच केस: दीपिका, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान, रकुल को एनसीबी का समन
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Sep, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स जाँच मामले में अब दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान और रकुल प्रीत सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने समन जारी किया है।

अब चार अभिनेत्रियों को समन भेजने की कार्रवाई तब हुई है जब हाल ही में रिया चक्रवर्ती के वाट्सऐप मैसेज में ड्रग की खरीद से जुड़ी बातचीत होने का खुलासा हुआ है।